ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया उसकी विधवा ननद उसके साथ ही रहती है बीते शुक्रवार की शाम को ननद घर के बाहर चारपाई पर बैठी थी तभी मनबढ किस्म का पड़ोसी संतोष उर्फ शेरा शराब के नशे में धुत होकर ननद के पास आकर जबरन हाथ पकड़कर खिचने के साथ छेड़छाड़ करने लगा ओर विरोध करने पर मारपीट की कोशिश की।ननद के चिखाने चिल्लाने पर जब परिजन बाहर निकलकर आये तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये भाग निकला।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़िता की भाभी की शिकायत पर आरोपी के विरूद्व छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।