(मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर डीसीपी दक्षिणी ने सुनी फरियारियों की शिकायतें)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह ने करते हुये प्रभारी निरीक्षक आलोक राव व नायाब तहसीलदार भानु प्रकाश त्रिपाठी समेत राजस्वकर्मियो की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये।डीसीपी तेज स्वरूप सिंह से पहली शिकायत बुजुर्ग रामकिशुन निवासी मऊ ने करते हुये बताया वो गांव में स्थित पैतृक जर्जर घर को ढहा कर नया मकान बनवा रहे है लेकिन विपक्षी रमेश गुप्ता उनके मकान के निर्माण में रोक लगाकर जबरन घर के बीच से रास्ता लेना चाह रहे है ओर बेवजह परेशान कर रखा है,पूर्व में सम्पूर्ण समाधान दिवस में भी शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुयी।डीसीपी ने बुजुर्ग की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये इंस्पेक्टर को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये।दूसरी शिकायत राजेन्द्र कुमार निवासी हीरालालखेड़ा मजरा सिसेंडी ने करते हुये बताया उनके हिस्से की भूमि पर जबरन भाई बनवारी ने कब्जा कर लिया है ओर खाली करने की बात कहने पर गाली-गालौज कर जान से मारने की धमकी देता हैं।डीसीपी ने इंस्पेक्टर को राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमो को मौके पर भेजकर जांच के बाद कार्यवाही के निर्देश दियें।तीसरी शिकायत वंदना निवासी बक्खाखेड़ा ने करते हुये बताया शराब के नशे में धुत होकर एक निजी स्कूल में काम करने वाला लवकुश बीती रात उसके घर का दरवाजा पीट रहा था ओर गाली -गालौज कर रहा था,जिसके बाद वो सहम गयी ओर दरवाजा नही खोला।डीसीपी ने पीड़िता की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिये।चौथी शिकायत बुजुर्ग नंदकिशोर निवसी भरसवा ने करते हुये बताया बड़ा बेटा चन्द्रभान व उसकी पत्नी आरती जबरन जमीन अपने नाम कराने का दबाब बनाकर मारपीट करते है ओर जमीन नाम ना करने पर जान से मारने की धमकी भी देते हैं।डीसीपी ने बुजुर्ग की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये इंस्पेक्टर को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दियें।पाचंवी शिकायत अमिता साहू निवासी नाका हिडौला,लखनऊ ने करते हुये बताया उनके पति भानु प्रकाश की कृषि योग्य भूमि मोहनलालगंज के
मऊ में स्थित है जिस पर खेती कराती है,पति अपनी कृषि योग्य भूमि पर पिलर व लोहे के कटिले तार लगवा रहे थे तो विपक्षी नीतू साहू,रेनू साहू व अवधेश साहू ने अपने साथियो संग मौके पर आकर जबरन काम रोक दिया ओर जमीन को अपना बताते हुये काम रूकवा दिया ओर कहा दोबारा उक्त भूमि पर कुछ कराया तो जेल भिजवा देगे,उक्त विपक्षियो के दबाब में एसीपी व इंस्पेक्टर ने काम भी रूकवा दिया।जब कि उच्च न्यायालय से भी उसके पक्ष में आदेश हो चुका है।डीसीपी ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये इंस्पेक्टर को जांच कर पीड़िता व उसके पति को अपनी जमीन पर काम करने से रोकने वाले आरोपियो पर कार्यवाही के निर्देश दिये।