खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व निंयत्रण के लिए अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही,शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी लहरपुर सुशील यादव के नेतृत्व में थाना तालगांव पुलिस टीम द्वारा वांछित आरोपी परमेश्वर पुत्र भारत यादव ,नीरज कुमार पुत्र परमेश्वर ,अंकित कुमार उर्फ मानसिंह पुत्र परमेश्वर ,लालू यादव पुत्र रामसागर को गिरफ्तार ,बाल अपचारी उम्र करीब 15 वर्ष निवासी ग्राम लालपुर मजरा पट्टीसेवई थाना तालगांव को गनेशपुर पुलिया के पास से पुलिस निगरानी में लिया गया है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि नौ जुलाई को रामभरोसे, आर्यावर्त बैंक कस्बा तालगांव में लोन के पैसे जमा करने अपने साढ़ू व साले व अन्य लोगों के साथ बुलेरो से आये थे जिसका पता चलने पर अभियुक्त परमेश्वर उपरोक्त अपने पुत्रों व भतीजों के साथ प्लेटिना व बुलेट मोटरसाइकिल से बैंक गया और जैसे ही उसके बड़े भाई रामभरोसे बैंक से निकले और बुलेरो में बैठने लगे तभी हमने खींच कर अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल पर रामभरोसे को बीच में बैठा लिया। हम पांचों लोग प्लेटिना व बुलेट से उनको लेकर चहलारी पुल ले गये, बीच पुल से हम पांचों ने मोटरसाइकिल रोककर पुल से ही रामभरोसे को नदी में फेंक दिया। अभियुक्तों की निशान देही पर एक प्लेटिना मोटरसाइकिल बिना नंबर व बुलेट मोटरसाइकिल नंबर यूपी 34एक्यू2421 बरामद हुई है। पुलिस टीम द्वारा नदी में रामभरोसे को फेंकने के सम्बन्ध में कन्ट्रोल रूम सीतापुर व थाना थानगांव व रेउसा व रामपुर मथुरा व सीमावर्ती जनपद बाराबंकी व जनपद बहराइच को भी इस घटना के विषय में बताया गया कि यदि ऐसे किसी व्यक्ति का शव बरामद होता है तो तत्काल थाना तालगांव को अवगत कराये। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।