आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण |कृष्णा नगर पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र स्थित गंगा खेडा ओवर ब्रिज के पास से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने गिरफ्त में आए कैरियर को एनडीपीएस एक्ट के तहत कारवाई कर जेल भेज दिया है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि पकडे गए कैरियर के पास से एक झोले में एक किलो अवैध गांजाऔर जामा तलाशी में 140 रूपये नकदी बरामद किया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्त में आए आरोपी ने अपना परिचय रितिक सोनकर पुत्र चंदन सोनकर 3/11 काशीराम कालौनी थाना पारा निवासी के रूप में दिया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी के खिलाफ स्थानीय थाने समेत आलमबाग थाने में चोरी की धारा में मुकदमे दर्ज है | फ़िलहाल शातिर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |