मुरादाबाद, । जिले के कुंदरकी थानाक्षेत्र निवासी युवती ने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया। आरोप है कि मोबाइल से युवक ने युवती का अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद अब उसे वायरल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।पीड़ित युवती ने एसएसपी कार्यालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव के युवक से उसके प्रेम संबंध थे। मझोला क्षेत्र में किराए के मकान में आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बीते 30 सितंबर को आरोपित ने अपने सहयोगियों की मदद से उसका अपहरण करने के बाद कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपित ने शादी करने से साफ इन्कार कर दिया। युवक ने धमकी दी कि अगर उसके खिलाफ शिकायत की तो वह उसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। एसएसपी बबलू कुमार ने कुंदरकी थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए ।
