खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर सवांददाता | सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में संचालित एक कार्गो ट्रांसपोर्ट ऑफिस से 58 लाख रुपया रखा ट्राली बैग चोरी हो गया | कंपनी मालिक ने कार्यरत कर्मचारियों पर चोरी की आशंका जता स्थानीय पुलिस से शिकायत की है | पुलिस केस दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुटी है |
सरोजनीनगर क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में बीबीएन कार्गो एन्ड ट्रांसपोर्ट कॉम नाम से ट्रांसपोर्ट ऑफिस संचालित है जिसके मालिक घनश्याम पुत्र शिवप्रसाद है | कार्गो कंपनी मालिक के मुताबिक उन्होंने अपने ऑफिस में कैश से भरा एक ट्राली बैग रखा था जिसमे 58 लाख रूपये थे जोकि 10 जुलाई को प्रवेश तिवारी को हैण्ड ओवर करना था इस बात की जानकारी ऑफिस में काम करने वाले लाली, अंकित, अजय, श्याम जी, और एक ड्राइवर जिसका नाम शिवशंकर है को थी | बुधवार सुबह करीब 10 बजे जब वह ऑफिस पहुंचे तो देखा कि ताला निकला हुआ था और ऑफिस में रखा रुपयों से भरा ट्राली बैग गायब था जिसपर स्थानीय थाने की पुलिस चौकी पर पहुँच कर्मचारियों द्वारा इस कृत्य को अंजाम देने की आशंका जताते हुए पुलिस से लिखित शिकायत किये है | कंपनी मालिक की शिकायत पर सरोजनीनगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल में जुटी है |