खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर । सरोजनीनगर के कानपुर रोड स्थित तीन नंबर बाग, हनुमान मंदिर के पास दुकान तोड़ने की नोटिस देने पर दुकानदार भड़क गए। नतीजा यह कि उन्होंने एनएचएआई पर मनमाना पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के नेतृत्व में बुधवार को एक जगह इकट्ठा होकर जमकर नारेबाजी की। दुकानदारों का कहना था कि उन्होंने कई बार एनएचएआई और राजस्व टीम से दुकानों की नाप करने के लिए कहा गया। मांग की गई की सड़क चौड़ीकरण में दुकानों का जो भी हिस्सा आ रहा हो उसकी नपाई कर बता दें तो दुकानदार खुद अपने हिसाब से अपनी दुकान तोड़ लेंगे। लेकिन आरोप है कि तमाम बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारी कोई ना कोई बहाना बनाकर टालते रहे। कई दुकानदारों ने कहा कि जहां से दुकान टूटनी है, वहां निशान तक नहीं लगाए गए हैं। वहीं मंगलवार को एनएचएआई द्वारा लाउडस्पीकर के जरिए डुगडुगी पीट कर उनकी दुकानों पर बुधवार को बुलडोजर चलाने की बात कही गई थी। इसी के बाद यहां के सारे दुकानदार नाराज हो गए और बुधवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के नेता ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में बाग नंबर-3 स्थित हनुमान मंदिर के पास इकट्ठा होकर एनएचएआई और राजस्व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालाकि बाद में एसीपी कृष्णा नगर को जानकारी हुई तो उन्होंने व्यापारियों से वार्ता कर सरोजनीनगर एसडीम से बात करके व्यापारियों को तीन दिन का समय दिलाया है। इस मौके पर व्यापारी नेता ओमप्रकाश शर्मा के साथ ही एयरपोर्ट आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन तिवारी, उपाध्यक्ष शिवम गुप्ता, महामंत्री बृजेंद्र शर्मा, मंत्री सोनू गुप्ता, व्यापारी ललित मौर्य, राजेश यादव, सतीश गुप्ता व शिवम सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
