Breaking News

शादी से इंकार करने पर युवती की पिटाई कर धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

 

 

खबर दृष्टिकोण |

 

सरोजनीनगर । बिजनौर पुलिस ने करीब पौने दो माह पहले शादी से इनकार करने पर युवती के साथ गाली गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के साथ ही दुराचार के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बिजनौर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राणा के मुताबिक उन्नाव जिले के मौरावां थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने बीती 26 मई को बिजनौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी बिजनौर इलाके में कमरा लेकर पढ़ाई करती है। जहां 17 मई को रात करीब 11:30 बजे गांव का ही रहने वाला धर्मपाल अचानक युवती के कमरे पर पहुंचा और जबरन शादी का दबाव बनाने लगा। इस पर युवती शादी से मना करते हुए कमरे से बाहर निकल कर छत पर चली गई। आरोप है कि पीछे-पीछे धर्मपाल भी वहां पहुंच गया और फिर उसके ऊपर शादी करने का दबाव बनाने लगा। युवती ने विरोध करते हुए मना किया तो आरोपी ने उससे गाली गलौज की और उसके थप्पड़ जड़ दिया। साथ ही उसके साथ शादी न करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच जब आरोपी ने युवती के थप्पड़ मारा तो वह पीछे हटने लगी, जिससे छत से नीचे गिरकर बुरी तरह घायल हो गई। उसकी रीड की हड्डी में फैक्चर हो गया। बाद में उसे राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना के बाद आरोपी धर्मपाल अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर वहां से भाग निकला। जानकारी होने के बाद इस मामले में पीड़ित युवती के पिता ने धर्मपाल के खिलाफ बिजनौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो आरोपी धर्मपाल इस मामले में दुराचार का भी आरोपी पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ दर्ज रिपोर्ट में दुराचार और एससी /एसटी एक्ट धारा की बढ़ोतरी की। पुलिस जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद फरार धर्म पाल को गिरफ्तार करने के लिए उसकी तलाश कर ही रही थी कि तभी बुधवार को सुबह करीब 9:30 बजे उसे मुखबिर से पता चला कि वांछित आरोपी धर्मपाल बिजनौर में ही शीतला माता मंदिर के पास मौजूद है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे मौके से धर दबोचा और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

About Author@kd

Check Also

20ली०अवैध कच्ची शराब पकड़ी,एक गिरफ्तार

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। मोहनलालगंज।अवैध नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से मोहनलालगंज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!