खबर दृष्टिकोण राजकपूर यादव
रामकोला, कुशीनगर । जनपद के थाना रामकोला की पुलिस ने सोमवार को हत्या के मुकदमे में वांछित एक आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी थाना रामकोला के अंतर्गत भठही खुर्द कठबरवा निवासी गोविन्द पुत्र सवरू कुशवाहा है जिसे थाना स्थानीय पर हत्या से संबंधित सुसंगत धाराओं में पंजीकृत मुकदमे के आधार पर गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना रामकोला से प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता समेत हे0का0 हिमान्शु सिंह व का0 ध्रुपचन्द शामिल रहे।
