खबर दृष्टिकोण
सिधौली/ सीतापुर। ग्राम समाज की भूमि पर ताजिया दफन करने के नाम पर अवैध कब्जा करने के संबंध में एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर जांच कर कारवाई की मांग की है।
सीमा, नवल किशोर, कमलेश, मनोज कुमार, छत्रपाल, अरविंद कुमार, सुरेश प्रकाश सिंह,संतलाल, दिलीप कुमार, संदीप कुमार सहित अन्य गांववासियों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम अनिल कुमार को शिकायती पत्र सौंपकर जांच कर कारवाई की मांग की है।
शिकायती पत्र में कहा गया है कि परगना मनवा के ग्राम छावन में गाटा संख्या 438 क्षेत्रफल 0.039 हे. कब्रिस्तान के नाम दर्ज राजस्व अभिलेख है। जिसमे ग्राम छावन का मुस्लिम समाज पुराने समय से ताजिया दफन करते आ रहे हैं। परंतु व्यर्थ का विवाद पैदा करने के लिए छावन के निर्माणधीन कूड़ा घर एवं प्रस्तावित अमृत वाटिका के पास को भूमि पर ताजिया दफन करने के नाम पर ग्राम सभा की बहुमूल्य जमीन पर अवैध कब्जा करने की धमकी दे रहे हैं जो अशांति तथा विवाद का कारण बन सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व की भांति कब्रिस्तान के नाम दर्ज भूमि गाटा संख्या 438 क्षेत्रफल0.039 पर ताजिया दफन करवाने तथा ग्राम सभा की अन्य बहुमूल्य जमीन पर ताजिया दफन करने के नाम पर कब्जा करने तथा अशांति फैलाने से रोकने की मांग की है।