Breaking News

पुलिस जीप की टक्कर से स्कूटी सवार छात्र की मौत

 

 

 

स्‍वजनों का आरोप-नशे में थे पुल‍िसकर्मी

 

 

लखनऊ, । मोहनलालगंज गोपालखेड़ा में नंदनी ढाबे के सामने शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार जीप ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार 17 वर्षीय छात्र रौनक की मौत हो गई, जबकि उसके पिता अजय पांडेय घायल हो गए। घरवालों ने अपेक्स ट्रामा सेंटर और केजीएमयू के डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उनका कहना है कि जीप सवार पुलिस कर्मी नशे में थे। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। तीन घंटे तक रायबरेली रोड मनी माउंटा मार्केट के पास हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।पीजीआइ इलाके के सरस्वतीपुरम में रहने वाले अजय पांडेय की मनी माउंटा मार्केट में बर्तन की दुकान है। शुक्रवार रात वह स्कूटी से बेटे रौनक के साथ मोहनलालगंज में गोपालखेड़ा के पास स्थित एक रिजार्ट में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां पर अजय के भाई संजय पांडेय भी पहुंचे। संजय पांडेय ने बताया कि वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद भाई अजय और भतीजा रौनक स्कूटी पर बाहर खड़े थे और घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच तेज रफ्तार पुलिस जीप ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर से भतीजा जीप के नीचे आ गया और भाई सड़क की दूसरी पट्टी पर गिरे। दोनों को गंभीर हालत में पुलिस कर्मी ही क्षेत्र स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, से दोनों को की हालत नाजुक देख उन्हें केजीएमयू ट्रामा रेफर कर दिया।शनिवार सुबह रौनक की मौत हो गई, जबकि उनके पिता अजय की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना से आक्रोशित परिवारजन गाड़ी में रौनक का शव लेकर मनी माउंटा मार्केट के पास पहुंचे और सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। घरवालों ने जीप सवार पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की और डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। बवाल की सूचना पर एसीपी कैंट अर्चना सिंह, एसडीएम आनंद सिंह समेत कई थानों का पुलिस बल पहुंचा। अधिकारियों ने आक्रोशित परिवारजन को समझा-बुझाकर शांत कराया और मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया। लोग शांत हुए और शव लेकर चले गए। दोपहर करीब दो बजे से शाम पांच बजे तक हंगामा चला। हंगामे के दौरान रायबरेली रोड पर भीषण जाम लग गया। इसके बाद पुलिस ने ट्रैफिक संचालन कर जाम हटवाया।

 

 

चाचा का आरोप, पुलिस ने दी धमकी, किसी से बताया तो भुगतोगे : रौनक के चाचा संजय का आरोप है कि जीप में नगराम थाने के एसएसआइ और कुछ अन्य पुलिस कर्मी थे। उन्होंने अस्पताल में धमकी दी और कहा कि किसी से यह न बताएं कि पुलिस की जीप से एक्सीडेंट हुआ है। अगर किसी से यह बात बताई तो ठीक नहीं होगा। झूठे मामले में फंसाकर जेल भेज देंगे।

About Author@kd

Check Also

रोटरी क्लब ने मनाया विश्व पोलियो दिवस

    पोलियो मुक्त विश्व बनाने का लिया संकल्प     खबर दृष्टिकोण आफताब आलम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!