Breaking News

जिलाधिकारी ने लोधेश्वर महादेव के प्रांगण पहुंचकर मंदिर परिसर का किया स्थलीय निरीक्षण, पुलिस अधीक्षक भी रहे साथ

 

_जिलाधिकारी ने प्रेरणा महिला संकुल समिति पारिजात आरो वॉटर प्लांट का भी किया उद्घाटन_

 

खबर दृष्टिकोण, अतुल श्रीवास्तव

 

बाराबंकी।‌ रामनगर स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा के श्रावणी मेला में रविवार की शाम को जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों के साथ पहुंचकर लोधेश्वर महादेवा मेला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को सोमवार को लोधेश्वर महादेव के दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसके दृष्टिगत सचेत रहने के निर्देश दिए। इसी दौरान जिला अधिकारी ने महादेवा लोधौरा स्थित प्रेरणा महिला संकुल समिति पारिजात आरो वॉटर प्लांट का उद्घाटन भी किया। तत्पश्चात डीएम व एसपी ने लोधेश्वर महादेव के प्रांगण पहुंचकर मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। जिला अधिकारी ने मंदिर के अंदर सभी अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को देख कर, आम भक्तों की तरह लाइन में खड़े होकर लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर एसडीएम पवन कुमार, क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार पाठक, थाना प्रभारी रत्नेश कुमार पांडे, खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक, देवेंद्र सिंह, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी सहित सभी अधिकारी कर्मचारी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

शिक्षक संकुल बैठक के दौरान कक्षा शिक्षण की रणनीतियों पर हुई चिंतन-मनन एवं चर्चा 

    खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता   बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र देवा के न्याय पंचायत मलूकपुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!