खबर दृष्टिकोण कुशीनगर
फाजिलनगर । गुरुवार को थाना पटहेरवा पुलिस ने पिकअप वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जा रहे चार राशि गोवंशीय पशुओं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने महुआ पिपरा कनक लिंक रोड के पास से एक पिकअप वाहन संख्या यूपी 57 बीटी 1033 से तस्करी कर थाना पटहेरवा क्षेत्र के परसौनी पाण्डेय पट्टी निवासी असलम पुत्र निजामुद्दीन को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक थाना स्थानीय पर आरोपी असलम के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।