Breaking News

मुनाफे का लालच देकर की ठगी; FIR दर्ज

 

लखनऊ, । शाइन सिटी और अनी बुलियन कंपनी के खिलाफ लगातार मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। गोमतीनगर थाने में दोनों कंपनियों पर 10 पीड़ितों ने एक करोड़ आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। बलिया के रहने वाले सैन्यकर्मी नवनीत सिंह का आरोप है कि प्लाट खरीदने के लिए शाइन सिटी कंपनी से उन्होंने संपर्क किया था। इस पर निदेशक राशिद नसीम और आसिफ ने प्लाट देने का झांसा दिया और साढ़े चार लाख रुपये ले लिए, लेकिन पीड़ित को प्लाट नहीं मिला। इसी तरह आरोपितों ने जौनपुर के रहने वाले अखिलेश यादव उनके दोस्त मनोज व हरनाम से 11 लाख, हुसैनगंज में रहने वाली अपर्णा से छह लाख, मानती राय से 12 लाख, सपना से डेढ़ लाख, योजना मेहता से तीन लाख और अजीत कुमार से दस लाख रुपये ले लिए। जमीन नहीं मिलने पर पीड़ितों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। उधर, बाराबंकी में रहने वाले छोटेलाल ने अनी बुलियन ट्रेडिंग कंपनी के झांसे में आकर 60 लाख रुपये निवेश कर दिए। छोटेलाल ने परिचित महिला मालती और धर्मा देवी से रुपये लेकर निवेश किए थे। पीडि़त को आरोपितों ने निवेश किए गए रकम पर प्रतिवर्ष 40 प्रतिशत ब्याज देने का झांसा दिया था। रुपये लेने के बाद निवेशकों को कोई रकम वापस नहीं मिला। परेशान होकर पीडि़त ने गोमतीनगर थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद छोटेलाल ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर कंपनी मालिक अजीत गुप्ता समेतनिवेश करने पर मुनाफे का झांसा देकर चार लाख की ठगी का मामला सामने आया है। वास्तुखंड में रहने वाले अरविंद कुमार सरोज का कहना है कि उनकी मुलाकात दो साल पहले अमित से हुई थी। अमित ने अरविंद को झांसे में लेते हुए उसकी कंपनी हर्मित शेयर ट्रेडिंग व हर्मित मल्टीपल प्रोड्यूसर में निवेश करने पर हर माह 10 प्रतिशत ब्याज देने की बात कही। झांसे में आकर अरविंद ने चार लाख रुपये निवेश कर दिए। कुछ दिन पीडि़त को ब्याज के तौर पर 15 हजार रुपये भी मिले, लेकिन बाद में रकम मिलने बंद हो गए। ठगी की जानकारी होने पर अरविंद ने कंपनी मालिक अमित, उसकी पत्नी व बहन समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

About Author@kd

Check Also

एलपीएस संस्थापक के 68वें जन्मोत्सव फाउंडर्स डे के रूप में मनाया गया

    खबर दृष्टिकोण |   आलमबाग । लखनऊ पब्लिक स्कूल के संस्थापक सीपी सिंह …

error: Content is protected !!