अधेड़ की हालत गंभीर सिविल में भर्ती कर चल रहा है इलाज
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ |पीजीआई थाना क्षेत्र के नट खेड़ा तेलीबाग में रहने वाले एक अधेड़ को मोहल्ले के ही दो युवको ने सोते समय माचिस से जिन्दा जलाने का प्रयास किया आग से अधेड़ का कमर के निचे का हिस्सा जल गया चीख पुकार सुन परिजनों ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दे एम्बुलेंस द्वारा सिविल अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ बर्न वार्ड में अधेड़ का भर्ती कर इलाज चल रहा है | बुजुर्ग माँ की शिकायत पर पीजीआई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी है|
पीजीआई क्षेत्र के नटखेड़ा तेलीबाग में पप्पू अपनी बूढी माँ राजरानी और एक बेटा व एक बेटी के साथ रहकर ढोल बजाने का कार्य करता है और एक पुत्री का विवाह कर चूका है | घायल पीड़ित के मुताबिक रविवार रात करीब 10:30 बजे वह अपने घर के बाहर लेटें हुए सो रहा था इस बीच मोहल्ले में ही रहने वाला रंजीत और समीर अकारण ही सोते वक्त माचिस की जलती तीली उसपर फेक दिया बदन पर कपडे के कारण आग का रूप ले लिया | पप्पू की चीख पुकार सुन परिजन दौड़े तो आग से झुलसता देख पानी की बौछारे मारने लगे तब तक अधेड़ का कमर के निचे जांघो तक का हिस्सा बुरी तरह से झुलस चूका था | इस घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया | कंट्रोल नंबर की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने बुरी तरह से झुलसे अधेड़ को एम्बुलेंस द्वारा सिविल अस्पताल भेजा गया जहाँ भर्ती कर अधेड़ का इलाज किया जा रहा है | घायल की बुजुर्ग माँ की शिकायत पर पीजीआई पुलिस ने नामजद दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवको की तलाश में जुटी है |