Breaking News

सम्पूर्ण लहरपुर गा रहा, हम राम जी के राम जी हमारे है

लहरपुर का मुस्लिम समुदाय भी श्री राम कथा में बन रहा सहयोगी

लहरपुर(सीतापुर)- अयोध्या में जन्में भगवान श्री रामचन्द्र की कथा का गुणगान करने प्रयागराज में जन्मे श्री प्रेमभूषण महाराज ने कानपुर नगर से स्नातक व परास्नातक करने के बाद से भगवान श्री राम का चरित्र गायन करने लगे और देश विदेश के कोने-कोने में मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्री राम का बखान करने लगे।
यह लहरपुर नगरवासियो के पुण्य का प्रतिफल है कि महाराज जी के श्रीमुख से भक्त गण कथा का रसपान करेगे।
जिसमे लहरपुर हिन्दू समुदाय के साथ साथ मुस्लिम समुदाय भी अपना अनवरत कार्य,व सेवा भाव से सहयोगी बन रहा है और प्रेमभूषण महाराज के स्वागत के लिए उत्सुक नजर आ रहा है।
जिसमे लहरपुर के चैयरमैन जासमीर,विशाल कपूर,भगवानदीन त्रिवेदी, अन्सारी, अशरफ बिलाल,सहित भारी संख्या में सहयोग प्रदान कर रहे है और समस्त लहरपुर निवासियों के मुखपर वर्तमान समय मे सिर्फ एक ही धुन है कि हम राम जी के राम जी हमारे है।
श्री रामकथा का शुभारंभ चौबीस नवंबर से मध्यकालीन समय के बाद 3 बजे 6 बजे तक 30 नवंबर तक अनवरत चलेगी।और लहरपुर नगरी अयोध्या मय हो जाएगी।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

error: Content is protected !!