ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के एक गांव में रहने वाली नाबालिग किशोरी से बालविवाह कर धर्मपरिवर्तन कराने के आरोपी युवक को मगंलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।ज्ञात हो मोहनलालगंज के एक गांव में रहने वाले राकेश कुमार ने एसीपी से शिकायत करते हुये बताया था उसकी सगी भाभी ने साढे चौदह वर्षीय भतीजी का मुस्लिम युवक मुर्तजा अली निवासी खुजौली थाना मोहनलालगंज से साल भर पहले बाल विवाह कर दिया था जिसके बाद आरोपी ने भतीजी का धर्मपरिवर्तन कराकर उसका नाम सानिया रख दिया था ओर बाल विवाह के बाद गर्भवती हुयी भतीजी की नवजात बच्ची को जन्मदेने के बाद एक सप्ताह पहले मौत हो गयी थी।शिकायतकर्ता चाचा ने एसीपी से पूरे मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग की थी।एसीपी ने जांच में मामला सत्य पाये जाने पर आरोपी युवक व मृतका की मां के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये थे,जिसके बाद मोहनलालगंज पुलिस ने मृतका की मां व आरोपी युवक के विरूद्व रेप,पाक्सो एक्ट,बाल विवाह अधिनियम,धर्म परिवर्तन समेत गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी मुर्तजा अली को गिरफ्तार कर मगंलवार को जेल भेज दिया।