गोरखपुर, । सहजनवां के भैंसला निवासी राजेंद्र की हत्या उसकी पत्नी गीता ने अपने करीबी बरईपार निवासी सोनू के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने गीता को भैंसला से व सोनू को तिलौरा चौराहा से गिरफ्तार करने के बाद हत्याकांड के पर्दाफाश की जानकारी दी। पुलिस ने गीता के पास से 50 हजार रुपये बरामद किए हैं। एसएसपी डा. विपिन कुमार ताडा ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि बीते आठ मार्च को 38 वर्षीय राजेंद्र उर्फ मन्नू का शव खेत में मिला था। मृतक के पास से 62 हजार रुपये भी गायब थे। तीन दिन बाद मृतक की पत्नी गीता देवी की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन में जुटी थी। छानबीन के दौरान पता चला गीता की साेनू से काफी बातें होती हैं। राजेंद्र की मौत के बाद गीता व सोनू के बीच नजदीकियां और बढ़ गईं। पुलिस ने गीता से पूछताछ की तो उसने सोनू से मित्रता की बात स्वीकार करते हुए हत्या के बारे में जानकारी दी। उसने बताया कि साेनू के साथ मिलकर उसने राजेंद्र की हत्या की साजिश रची और गला दबाकर हत्या की। सात मार्च की रात में ही बाइक से राजेंद्र का शव ले जाकर खेत में फेंक दिया था।हत्या पर किसी का संदेह न हो, इस लिए 62 हजार रुपए गायब होने की भी बात कही। पुलिस ने गीता के पास से 50 हजार रुपये भी बरामद किया है। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी पुलिस ने बरामद कर लिया। प्रभारी निरीक्षक सहजनवा अंजुल कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि राजेंद्र की हत्या का पर्दाफाश हो गया है। मृतक की पत्नी और उसके करीबी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।राजेंद्र उर्फ मन्नू ट्रैक्टर चालक था। ट्रैक्टर चलाने के दौरान ही राजेंद्र की सोनू से मित्रतता हो गई थी। मित्रतता के नाते सोनू मन्नू के घर आने-जाने लगा। गीता भी साेनू की करीबी हो गई। इसमें राजेंद्र बाधक बना तो दोनों ने उसके हत्या की साजिश रची।