खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | पीजीआई थाना क्षेत्र में एक किशोरी का आरोपित युवक के भाई बहनो द्वारा सोसल मिडिया पर रील बनाकर वायरल करने के आरोप में किशोरी ने मुकदमा दर्ज कराया है |
पीजीआई क्षेत्र के रत्नाकर खंड साऊथ सिटी में रहने वाली मंजू पाल के मुताबिक उनकी 15 वर्षीय पुत्री खुशबु को रजनी खंड निवासी चमन कश्यप फरवरी माह में बहला फुसलाकर भगा ले गया था जिसका मुकदमा उन्होंने स्थानीय थाने पर दर्ज कराया था आरोपी ने 10 फरवरी को उनकी नाबालिक पुत्री से विवाह कर लिया था अब आरोपी युवक के भाई बहन द्वारा उनकी पुत्री का चमन के साथ रील बनाकर सोसल मिडिया पर वायरल कर रहे है जिससे उनकी सामाजिक भावना को ठेस पहुँच रहा है | किशोरी की माँ ने स्थानीय थाने पर शिकायत की है पुलिस आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |