Breaking News

सामूहिक प्रयास से ही हज यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाया जा सकता है

 

 

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह जी ने आज यहां विधान सभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में हज कमेटी के कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हज कमेटी द्वारा हज यात्रियों के लिए सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराई जायें और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि हज यात्रियों की यात्रा सुरक्षित और सुखद हो और उन्हें हज यात्रा जाने से पहले और वापस लौटने पर किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पडे़।

धर्मपाल सिंह ने हज समितियों के सदस्यों से हज समिति के कार्यों के संबंध में भी विचार विमर्श किया, उनकी समस्याओं को सुना और यथाशीघ्र नियमानुसार कार्यवाही हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सबके सामूहिक प्रयास से ही हज यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाया जा सकता है और इस पवित्र कार्य में अपनी सम्पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करना सबका दायित्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हज यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व सरोजनीनगर स्थित हज हाउस में आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरूस्त करा लिया जाए।

बैठक में राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी हज कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहसिन रजा, हज कमेटी के सदस्य अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग, निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सुश्री जे0 रीभा, विशेष सचिव अनिल कुमार तथा हज समिति के सचिव एस0पी0 तिवारी सहित वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

About Author@kd

Check Also

ग्यारह महीना बीत जाने के बाद भी नहीं बन सका क्षतिग्रस्त मार्ग, ग्रामीणों ने आंदोलन करने की दी चेतावनी 

      ख़बर दृष्टिकोण अर्जुन मौर्या        कुशीनगर चाफ़ ।विकासखंड दुदही क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!