खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर । सरोजनीनगर में कानपुर रोड पर बाग नं. – 3 स्थित अखिल क्षत्रिय महासभा के केन्द्रीय कार्यालय पर बुधवार को पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीति कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजेश्वर सिंह (प्रयागराज) को संगठन के विधि प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और ब्रजेश कुमार सिंह (कैमूर – बिहार) को राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोनीत किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय संरक्षक पूर्व आईएएस वीके सिंह ने संगठन के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि अखिल क्षत्रिय महासभा गौरव शाली इतिहास वाले क्षत्रिय समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का प्रयास करने के साथ ही गरीब परिवार के बच्चों को उच्च शिक्षित व सुसंस्कारी बनाने का काम करेगी। उन्होंने समाज के युवाओं को नशे जैसी अन्य बुराईयों से दूर रहने की सलाह दी । इस मौके पर राष्ट्रीय प्रचारक राधा मोहन सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कुँवर विनोद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र सिंह व अमित कुमार सिंह, प्रान्तीय उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह चौहान, एड.भानू प्रताप सिंह, रंजीत सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुशील कुमार सिंह, धीरेन्द्र कुमार सिंह, मनमोहन सिंह, मुकेश सिंह, राजवीर सिंह और रविन्द्र प्रताप सिंह रवी सहित क्षत्रिय समाज के तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।
