खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | दुबग्गा क्षेत्र में बेखौफ चोरो ने एक बंद मकान में छत के रास्ते घुस ताला तोड़ कीमती तारो का बण्डल और घर में खड़ी स्कूटी चोरी कर ले गए | घर में चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित गृह स्वामी ने स्थानीय गुडम्बा थाने में चोरी की शिकायत की है | पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है |
ग्राम रहीमाबाद मलिहाबाद निवासी मोहम्मद सलीम पुत्र वारिस अली का एक मकान दुबग्गा क्षेत्र के अवध इंक्लेब गेट नंबर दो के पास है जिसमे ताला बंद था | पीड़ित के मुताबिक उनके दुबग्गा मकान पर 24 जून की रात छत के रास्ते घर में घुसे तीन चोरो ने तार के बण्डल समेत उनकी एक्टिवा स्कूटी चोरी कर लिए तारो की कीमत करीब 53 हजार रूपये है | अगले दिन सुबह जब वह अपने उक्त मकान पर पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई | पीड़ित ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दे स्थानीय दुबग्गा थाने पर पहुँच पुलिस से चोरी की शिकायत की है | पीड़ित की शिकायत पर पुलिस चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है |