(मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम व एसीपी ने सुनी फरियादियों की शिकायतें)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य व एसीपी नितिन सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दियें।पहली शिकायत श्यामलाल निवासी गौतमखेड़ा ने करते हुये बताया उसकी कृषि योग्य भूमि जबरौली गांव में स्थित है,जिसके बगल से गुजरे सरकारी चकमार्ग को बगल की जमीन के मालिक ने कब्जा कर लिया है,जिसके चलते खेतो तक जाना मुश्किल हो गया है।पूर्व में भी शिकायत के बाद भी अब तक सरकारी चकमार्ग से अवैध कब्जा नही हटाया गया।दूसरी शिकायत डेहवा गांव के दर्जनो ग्रामीणो ने करते हुये बताया डेहवा व नेवलखेड़ा गांवो को जोड़ने वाले सरकारी चकमार्ग पर अवैध रूप से कब्जा कर पारस यादव,पवन यादव,दिलीप यादव,प्रदीप यादव,सुभाष यादव निवासीगण नेवलखेड़ा ने पक्की बाउड्री वाल बनाकर आने जाने का मार्ग बंद कर दिया है पूर्व में शिकायत के बाद भी सरकारी चकमार्ग को अवैध कब्जे से मुक्त नही कराया गया।चकमार्गो पर अवैध कब्जे की शिकायतों को एसडीएम ने गम्भीरता से लेते हुये नायाब तहसीलदार को राजस्व टीमो के साथ मौके पर जाकर जांचकर कार्यवाही के निर्देश दियें।तीसरी शिकायत मजदूर मैकूलाल निवासी कपेरा मदारपुर ने करते हुये बताया बीते दिनो हुयी तेज बारिश में उसका कच्चा अशियाना ढह गया जिसके चलते वो अपने परिवार संग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।उसने सरकारी आवास व आर्थिक मदद दिये जाने की मांग की।एसडीएम ने बीडीओ को जांच कर आवास पात्रता की सूची में नाम शामिल करने समेत क्षतिपूर्ति देने के लिये हल्का लेखपाल को मौके पर जाकर जांच के निर्देश दियें।इस मौके पर नायाब तहसीलदार गुरूप्रीत सिहं, मोहनलालगंज बीडीओ पूजा सिहं,गोसाईगंज बीडीओ निशान्त राय समेत सभी विभागो के अफसर मौजूद रहें।