खबर दृष्टिकोण ब्यूरो जुम्मन अली
कसया, कुशीनगर। जनपद के थाना कसया की पुलिस ने बीते दिनों क्षेत्र ग्राम परासखाड़ में घटित घटना जिसमें नाबालिक युवती एवं युवक के साथ मारपीट व अभद्रता करने वाले 09 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।मामले पर जानकारी देते हुए कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार को थाना कसया के ग्राम परासखाड़ में सूचना प्राप्त हुई कि 01 नाबालिक युवती एवं युवक के साथ मार-पीट व अभद्रता किया गया है। इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर युवती एवं युवक को सकुशल बरामद किया गया तथा पीडिता की मां के प्रार्थना पत्र एवं वीडियो के आधार पर थाना कसया पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों कि शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम में गठित की थी जिसमें 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।आगे बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपितों द्वारा बताया गया कि वे दोनों युवक एवं युवती पूर्व में भी घर से भाग गये थे और इस बार भागनें के बारे में हम लोगों को जानकारी हुई और हम लोगों ने इनके साथ मारपीट और अभद्रता किया। गिरफ्तार सभी आरोपी थाना कसया के अंतर्गत परासखाड़ निवासी त्रिलोकी, अनिल कश्यप, सूरज कश्यप, रामअयोध्या, अकाश कश्यप, हीरामन कश्यप, सन्तोष पाण्डेय, नेपाल कश्यप, काशी कश्यप हैं जिनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में पंजीकृत मुकदमे के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।