मोहनलालगंज लखनऊ
सिसेंडी में चल रही छै दिवसीय रामलीला मंचन शांतिपूर्ण ढंग से हुई संपन्न समापन के शुभ अवसर पर मोहनलालगंज थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने पहुंच कर भगवान राम की आरती कर उनका आशीर्वाद लिया मौजूद सभी भक्त गणों को संबोधित करते हुए कहा की भगवान राम के आदर्शो पर चलकर अच्छे समाज का निर्माण करें भगवान राम के आदर्शों पर चलकर ही हम सभी अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं. सर्वप्रथम मेले में पहुंचकर भगवान की आरती उतारी , उसके पश्चात मेला कार्यकारिणी के प्रबन्धक शशी पाण्डेय, धीरू शुक्ल, सुरेश सिंह, सन्त रामपाल चौरसिया, सर्वेन्द्र कनौजिया, रामदत्त सिंह, प्रदीप सिंह,आशुतोष बाजपेयी सहित कार्यकारिणी के सदस्यों ने कोतवाल श्री मिश्रा का स्वागत किया. इस शुभ अवसर पर मेला कमेटी के सभी सदस्य एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे