मामला सोसल मिडिया पर हुआ वायरल अधिकारियो ने दिए जाँच के आदेश |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर जी में बीती रात घर के बाहर बैठे एक रिक्शा चालक से कुछ दबंग युवक शराब के लिए पैसे मांगने लगे | चालक ने विरोध किया तो दबंग युवक गाली गलौज करते हुए किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसपर खून से लथपथ चालक ने आशियाना थाने पर पहुँच एक नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ शिकायत की मामला सोसल मिडिया पर तेजी से वायरल हो गया जिसपर पुलिस अधिकारियो ने संज्ञान में ले कार्यवाई के निर्देश दिए है |
आशियाना क्षेत्र सेक्टर जी मकान संख्या ई2-543 में 58 वर्षीय रिक्शा चालक सुरेश चंद्र रहता है | पीड़ित चालक के शुक्रवार रात्रि करीब 9:50 बजे वह अपने घर के बाहर बैठा हुआ था इसी दौरान शनि पुत्र रवि अपने तीन साथियो के साथ आया और शराब के उससे पैसा मांगने लगे जिसपर उसने मना किया तो युवक गाली गलौज करने लगे विरोध उस पर हमला कर दिए और किसी नुकीले चीज से उसके कान पर हमला कर दिया जिससे खून की धारा बहने लगी शोर मचाने पर युवक भाग खड़े हुए | पीड़ित चालक ने आशियाना थाने पर पहुँच पुलिस से शिकायत की | मामला सोसल मिडिया पर तेजी से वायरल हो गया जिसपर लखनऊ पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए आशियाना पुलिस को कार्यवाई के निर्देश दिए है | आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि मामले में जाँच कर कार्यवाई किया जा रहा है |