खबर दृष्टिकोण |
आरोपों प्रत्यारोपो में घिरी खाकी समय समय पर कुछ ऐसे कार्य कर जाती है जो आमजन के हृदय को छू जाता है और लोग पुलिस की इस अच्छाई को नजरअंदाज नहीं कर पाते है ऐसा ही कुछ मिसाल राजधानी लखनऊ की पुलिस कमिश्नरेट की पश्चिमी जोन की पुलिस ने कर दिखाया जिससे आमजन पुलिस के इस कार्यवाई की प्रसंसा करते नहीं थक रहे है मामला थाना ठाकुरगंज के फ़रीदीपुर का है जहाँ एक 65 वर्षीय बुजुर्ग छेदा लाल मौर्य बीमारी के चलते मौत का ग्रास बन गया बुजुर्ग अकेला ही था उसके परिवार में कोई नहीं था जिसकी जानकारी लोगो ने ठाकुरगंज पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुँच मृतक बुजुर्ग का पोस्टमार्टम कराया फिर आज विधि विधान से बुजुर्ग का गुलाले घाट पर अंतिम क्रिया क्रम के लिए पहुँचाया इस दौरान पश्चिमी जोन के पुलिस उपायुक्त डॉ दुर्गेश सिंह ने बुजुर्ग के अर्थी को कन्धा दे घाट तक पहुँचाया तो ठाकुरगंज इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने अपनी पूरी टीम के साथ अंतिम संस्कार का पूरा सामान इंतजाम किया | पुलिस के एक ऐसी भी सूरत देख आमजन में चर्चा का विषय बन गया कि किस तरह एक बेसहारा बुजुर्ग को खाकी ने पूरी विधि विधान से उसकी अंतिम यात्रा में सहयोगी बनी लोग पुलिस की सराहना करते नहीं थक रहे है |