Breaking News

दो अलग-अलग तहसीलों के अंतर्गत 3 करोड़ 25 लाख से अधिक की सरकारी सम्पत्तियां हुई कब्ज़ा मुक्त

 

संवाददाता संजय तिवारी

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ

लखनऊ।नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशानुसार नगर में अवैध कब्जेदारों पर कार्यवाही व सरकारी भूमियों संपत्तियों को कब्ज़ा मुक्त करवाये जाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।अभी तक करोड़ो रुपयों की विभिन्न सरकारी भूमि संपत्ति,जो विगत लंबे समय से कब्जे में थीं,उन्हें खाली करवाया जा चुका है। सरोजनीनगर तहसील के ग्राम कासिमपुर पकरी व बी.के.टी. तहसील के ग्राम रसूलपुर कायस्थ अंतर्गत सरकारी भूमियों को कब्ज़ा मुक्त कराया गया जिनका विवरण निम्नवत है।सरोजनीनगर अंतर्गत चले अभियान का विवरण सरोजनी नगर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम कासिमपुर पकरी की खसरा संख्या 46 क्षेवफल 0.1010 हे. तालाब की भूमि है जो नगर निगम में निहित संपत्ति है पंकज श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में उक्त खसरा संख्या पर किये गए अवैध कब्जे को आज नीरज कटियार नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में लेखपाल सुधांशु श्रीवास्तव,मनोज आर्य,अनूप गुप्ता ,राजेन्द्र यादव द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से हटवा दिया गया शेष स्थाई निर्माण के सम्बन्ध में पी.पी. एक्ट की कार्यवाही प्रचलित की जाएगी उक्त अवैध कब्जों से 2500 वर्गफुट रिक्त कराई गई जिसकी बाजारू कीमत एक करोड़ पच्चीस लाख के लगभण है

बीकेटी अंतर्गत चले अभियान का विवरण इसके अतिरिक्त आज को बीकेटी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम रसुलपुर कायस्थ के गाटा स० 137 व 123 चारागाह की भूमि है।अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में ग्राम रसूलपुर कायस्थ तहसील बी. के. टी. जनपद लखनऊ में गाटा स० 137 व 12 3 पर जो नगर निगम में निहित भूमि है,उस पर कुछ व्यक्तियो द्वारा इंट, बालू, डालकर कब्जे का प्रयास किया गया सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार संजय कुमार सिंह व लेखपाल संदीप, प्रदीप गिरी, एवं रा०नि० अविनाश तिवारी के साथ जाकर उक्त स्थल पर से अतिक्रमण हटा दिया गया। उक्त गाटों में अतिक्रमण 500 मी० से अधिक भूमि पर था। उक्त भूमि के बजारु मुक्त लगभग 2 करोड़ रुपए से अधिक का है।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!