(केन्द्रीय राज्यमंत्री व भाजपा विधायक के समक्ष सपा नेताओ ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता)
मोहनलालगंज।गोसाईगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी निखिल मिश्रा व सभासदो की जीत के लिये आयोजित कार्यकर्ता बैठक में पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री व सांसद कौशल किशोर व विधायक अमरेश कुमार रावत ने गोसाईगंज नगर पंचायत दो बार चेयरमैन रहे डाॅ० दिनेश नारायण मिश्रा के बेटे सपा नेता डाॅ० अंकित मिश्रा समेत बलियाखेड़ा निवासी हरिहर यादव व सदरपुर करोरा पूर्व निवासी समाजवादी पार्टी के पूर्व सभासद बेचा रावत व बाजार मध्य वार्ड निवासी अखिलेश गुप्ता अक्का को पटका व फूलमाला पहनाकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई।केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा सपा नेताओ के भाजपा में शामिल होने से क्षेत्र में पार्टी ओर मजबूत होगी।केंद्रीय राज्यमंत्री ने मौके पर मौजूद व्यापारियों की मांग पर मलौली समेत अन्य गांवो को जाने वाली पुलिया के सामने हाईवे पर कट खुलवाने का वादा किया।इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी निखिल मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष भाजपा सुनील गुप्ता, शिवनाथ गुप्ता ,जय प्रकाश वर्मा व्यापार मण्डल अध्यक्ष सत्यम गुप्ता, ब्लाक प्रमुख विनय वर्मा समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
