ख़बर दृष्टि कोड़ संवादाता धीरज द्विवेदी
लखनऊ: राजाजीपुरम ई ब्लाक में बीती रात दुकान में सामान लेने जा रही 12 वर्षीय नाबालिक लड़की से बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से झपट्टा मारकर मोबाइल छीना लिया और बाइक से फर्राटा भरते हुए मोहन भोग चौराहा की ओर भाग निकले।
राजाजीपुरम सेक्टर 11 निवासी हरिशंकर शुक्ला की 12 वर्षीय बेटी मान्यता शुक्ला मंगलवार रात 9:45 बजे मोहन भोग चौराहा पर दुकान में सामान लेने जा रहे थी। रास्ते में पंडित दीनदयाल डिग्री कालेज की ओर से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से झपट्टा मारकर मोबाइल छीना लिया और बाइक से फर्राटा भरते हुए मोहन भोग चौराहा की ओर भाग निकले। पीड़ित मान्यता शुक्ला के मुताबिक बाइक में तीन लोग सवार थे और पीछे बैठे बदमाश ने मोबाइल छीना था और उसने लाल रंग की शर्ट पहन रखी थी। घटना को लेकर पीड़िता की मां अंजली शुक्ला ने तालकटोरा थाना में तहरीर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।