खबर दृष्टिकोण
संदना। सीतापुर । जेष्ठ माह के पहले मंगलवार को हनुमान मंदिर में लोग पूजा अर्चना करके मानव सेवा में लग गए। किसी ने प्यासे को पानी पिलाया तो किसी ने शरबत। इसी क्रम में गोंदलामऊ सी एस सी परिसर में डा.धीरज कुमार मिश्रा ने हनुमान जी की आरती के बाद कन्या भोजन किसा साथ ही उन्होंने पूड़ी लड्डू और सीता पल का प्रसाद लोगों को वितरित किया गया। इस दौरान संदना कस्बे में करुणाशंकर ने लोगों को ठंडा शरबत पिलाया। वहीं डगरहा धाम में भी लोगों ने हनुमान मंदिर पर भंडारे किए। इस अवसर पर वीरेंद्र मिश्रा, राजेन्द्र सिंह, धीरज मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
