उन्नाव, । सफीपुर क्षेत्र के रहुआ डीह गांव में महिला की गुरुवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव घर में पड़ा देख मायके पक्ष के लोगों ने पति पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगा हंगामा किया।पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज करने का भरोसा देकर सभी को शांत कराया और तहरीर ली। पति ने फंदे से लटककर जान देने की बात पुलिस को बताई है। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है।रहुआ डीह निवासी किसान संतोष साहू की शादी आठ साल पहले फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के अब्दुल्लानगर में रहने वाली 30 वर्षीय पिंकी से हुई थी। गुरुवार रात पिंकी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष के लोग घर पहुंचे और जमीन में शव पड़ा देख संतोष से हाथापाई कर हंगामा शुरू कर दिया।आरोप लगाया कि नशे में संतोष ने मारपीट के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। कोतवाल अवनीश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और कड़ी कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया। काेतवाल ने बताया कि संतोष नशे का आदी है। अक्सर उसकी पत्नी से कहासुनी और मारपीट होती थी। उसके हाथ में प्लास्टर बंधा हुआ है। हर पहलू पर जांच की जा रही है। मायके पक्ष के लोगों से तहरीर मांगी गई है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
