आलमबाग। आलमबाग स्थित इको गार्डन धरना स्थल पर पिछले 70 दिनों से धरनारत 69 हजार सहायक शिक्षक अभ्यर्थियों के समर्थन में शनिवार को भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर आजाद ने धरना स्थल पहुंचकर इस धरने का समर्थन किया। इस दौरान भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि हमारी विरांगना बहने व भाई लमबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार से लडाई लड रहे हैं। यह कहते हुए अभ्यर्थियों संग धरने पर बैठ गए। इस दौरान भीम आर्मी के चीफ ने कहा कि राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग इस मुददे पर अपनी रिपोर्ट जारी कर चुकी हैं। इसके बावजूद सरकार की संवेदनहीनता के कारण यह अभ्यार्थी लम्बे समय से संघर्ष कर रहे हैं। जिसको लेकर भीम आर्मी इस संघर्ष में इन अभ्यर्थियों के साथ न्याय न मिलने तक संघर्षरत रहेगा और जब तक अभ्यर्थियों को न्याय नहीं मिलता है तब-तब में धरने में सम्मलित रहूंगा।
Check Also
ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …