मोहनलालगंज , लखनऊ । मोहनलालगंज तहसील में आयोजित समाधान दिवस एडीएम की अध्यक्षता में हुआ संपन्न दिन शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे एडीएम भू अध्याप्ति संजय गुप्ता एवं उप जिलाधिकारी हनुमान प्रसाद ने फरियादियों की शिकायतें सुनी समाधान दिवस में कुल 166 मामले आये 17 का मौके पर निस्तारण किया गया समाधान दिवस में पहुंचे फरियादी बृजभान सिंह ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया की ब्रह्मदास पुर के सरकारी चक मार्ग गाटा संख्या 35 पर हुए अवैध कब्जे को हटवाने के लिए पांचवी बार समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उक्त सड़क मार्ग किसानों के आवा गमन का रास्ता है परंतु मौके पर काश्तकारों ने अपने खेत में मिलाकर अवैध कब्जा कर लिया है जिस पर तहसीलदार मोहनलालगंज ने तुरंत मौके पर लेखपाल को बुलाकर फटकार लगाते हुए मौके पर चक मार्ग को चिन्हित कर 1 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने के आदेश दिए वही दूसरी ओर टिकनिया मऊ निवासनी 85 वर्षीय वृद्ध महिला भगवान देवी पत्नी हर शंकर ने बताया कि गांव के ही इन्दल पुत्र काली दीन ने जबरन उसके तालाब में सिंघाड़ा लगा लिया है और तालाब पर लगे यूकेलिप्टस के पेड़ चोरी से कटवा लिया है जिसकी शिकायत प्रार्थिनी ने गोसाईगंज थाने में की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिस पर उपजिलाधिकारी ने कार्रवाई के आदेश दिए डिबरिया भरसवा निवासी नन्हकिया ने शिकायत करते हुए बताया कि पट्टे की जमीन पर वह लगभग 25 वर्षों से काबिज है और इस पर खेती करता है इस मामले में उप जिलाधिकारी के यहां मामला विचाराधीन है लेकिन विपक्षी बिंदी व उनके लड़के आए दिन प्रधान के सह पर खेत पर जबरन कब्जा करने का प्रयास करते हुए लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाते हैं , अतरौली निवासिनी सुशीला पत्नी स्वर्गीय मदनलाल बताया कि उनके जेठ व पति के नाम आवंटित तालाब का पट्टा है 1 महीने पहले मेरे पति की हुई मृत्यु के बाद मेरे जेठ फूलचंद ने जबरन पूरे तालाब पर कब्जा कर लिया प्रार्थिनी की विरोध करने पर मारपीट पर आमादा हो जाते हैं प्रार्थिनी के छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनका जीवन यापन ऐसी से चलता है।