Breaking News

डीसीपी पूर्वी सर्विलांस टीम व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में छ जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे,

 

जूआरीयो के पास लाखों रुपये नगदी समेत वैगनार कार, दो पहिया वाहन व आठ मोबाइल फोन बरामद

 

आलमबाग  –  आशियाना कोतवाली इलाके में शुक्रवार शाम स्थानीय पुलिस व डीसीपी पूर्वी सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हार जीत की बाजी लगा रहे छ जूआरीयो को गिरफ्तार किया हैं I जूआरीयो के पास से पुलिस को ताश के तीन नई गड्डी समेत लाखों रुपये नकदी व तीन चार पहिया दो पहिया वाहन व आठ स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद हुआ हैं I पुलिस ने गिरफ्तार जूआरीयो पर जूआ अधिनियम के तहत कार्यवाही निरूद्ध करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया हैं I

कोतवाली प्रभारी आशियाना बी के मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर शुक्रवार शाम लगभग 6:30 बजे डीसीपी पूर्वी सर्विलांस टीम व स्थानीय पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए छ जूआरीयो को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से दो लाख 86 हजार रुपए नकद , एक वैगनआर कार नम्बर यूपी 32 जी वाई 4627 दो मोटरसाइकिल व आठ मोबाइल फोन , जामा तलाशी में 4430 रूपए समेत तीन ताश की नई गड्डी बरामद किया गया है। पुलिस के पूछताछ में जूआरीयो ने अपना परिचय मेराज अहमद पुत्र कबीर अहमद निवासी शेखपुरवा लाल नगर थाना काकोरी,
मोहम्मद शकील पुत्र मो हनीफ निवासी आज़ाद नगर थाना कृष्णा नगर,दीन मोहम्मद पुत्र जान मोहम्मद निवासी आज़ाद नगर थाना कृष्णा नगर, आरिफ पुत्र इरशाद अली निवासी औरंगाबाद थाना आशियाना ,
विनय गुप्ता पुत्र मदन गुप्ता निवासी बंगला बाजार थाना आशियाना व तौसीब पुत्र अवर खान निवासी औरंगाबाद खालसा थाना आशियाना के रूप में दिया हैं I गिरफ्तार जूआरीयो पर पुलिस ने धारा 13 सार्वजनिक जुआं अधिनियम के तहत कार्रवाई निरूद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है I

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

error: Content is protected !!