पिता ने मोबाईल नंबर आधार पर भगा ले जाने का आरोप लगा दर्ज कराया मुकदमा |
आलमबाग थाना क्षेत्र का मामला |
खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आलमबाग थाना क्षेत्र में बीते 22 अगस्त को एक 12वीं कक्षा की किशोरी छात्रा घर से स्कूल के निकली और अपने साईकिल पंचर की दुकान पर खड़ी कर लापता हो गई | देर शाम तक छात्रा के परिजनों ने खोजबीन शुरू किया लेकिन छात्रा का कोई पता नहीं चला | पिता ने छात्रा के कॉपी से मिले एक मोबाईल नंबर आधार पर पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने पर शिकायत की है |
आलमबाग कोतवाली कार्यवाहक निरीक्षक शिव शंकर महादेवन ने बताया कि थाना क्षेत्र के हरचंदरपुर गढ़ी कनौरा निवासी सन्तोष कुमार पुत्र राम आसरे रावत के मुताबिक उनकी 17 वर्षीय पुत्री वैशष्वी रावत 12वीं की छात्रा है | बीते 22 अगस्त की सुबह करीब 11:30 बजे पंचर साईकिल लेकर स्कूल जाने के लिए निकली और अपनी साईकिल पंचर की दुकान पर खड़ी कर स्कूल चली गई लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी और उसका मोबाईल फोन भी बंद जाने लगा जिसपर परिजनों ने खोजबीन शुरू किया और स्कूल में पता किया तो मालूम पड़ा कि उनकी पुत्री स्कूल ही नहीं पहुंची | घर पर छात्रा का कापी किताब चेक किया गया तो कापी में एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ मिला । छात्रा के पिता ने नंबर आधार पर ही उनकी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आशंका जताते हुए स्थानीय आलमबाग थाने पर बुधवार को शिकायत की है | पुलिस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले में छात्रा की तलाश में जुटी है |