चार लाख रुपये में हुआ था साल्वर गैंग से सौदा
अयोध्या, । टीजीटी में पकड़े गए मुन्ना भाई ने पुलिस के सामने कई राज उगले हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी गिरीश कुमार और लवकुमार से चार लाख रुपये में सौदा तय हुआ था, जिसके बाद लवकुमार के स्थान पर कमलेश और गिरीश कुमार के स्थान पर सुनील यादव टीजीटी की परीक्षा देने एमपीएलएल आदर्श इंटर कालेज पहुंचे थे। सोमवार को एसएसपी शैलेश पांडेय ने पत्रकार वार्ता में साल्वर गैंग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा देते पकड़े गए मुन्ना भाई कमलेश से पूछताछ के बाद गिरोह से जुड़े पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक युवती भी शामिल है।गिरफ्तार किए गए लोगों में रुदौली के ऐहार के कमलेश कुमार, पूरे गुलजार के पुष्पा देवी, जौनपुर के बरसठी बारीगांव निवासी कमल कुमार, भदोही जिले के रनरपुर सुरयावा निवासी सुनील यादव, प्रयागराज जिले के भेलखा सरायममरेज निवासी भारत भूषण गौतम शामिल हैं। एसएसपी ने बताया कि रविवार को शहर में धारा रोड स्थित एमपीएलएल आदर्श इंटर कालेज में पुलिस ने लवकुश के स्थान पर कमलेश को टीजीटी की परीक्षा देते हुए पकड़ा था। कार्रवाई की भनक लगतेे ही उसका दूसरा साथी सुनील यादव भाग निकला। सुनील गिरीश के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था। कमल कुमार गिरोह का सरगना है, जो रकम लेकर साल्वर उपलब्ध कराता था।अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर कोतवाल सुरेश पांडेय ने चौक स्थित मारवाड़ी धर्मशाला से अभियुक्तों की गिरफ्तारी की। इनके पास से फर्जी आधार कार्ड, विभिन्न नामों के प्रवेश पत्र, मतदाता पहचान पत्र, छह मोबाइल, बाइक एवं कार बरामद हुई है। यह गिरोह प्रवेश पत्रों को स्कैन कर उसे एडिट करके परीक्षा के स्थान पर मुन्ना भाई बैठाता है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है। पकड़े गए सभी अभियुक्त एलएलबी कर चुके हैं। मुन्ना भाइयों से साठगांठ करने वाले परीक्षार्थियों की तलाश की जा रही है।