ख़बर दृष्टिकोण संवादाता धीरज द्विवेदी
लखनऊ:राजाजीपुरम में टेम्पो स्टैंड के पास बुधवार सुबह एलपीजी गैस सिलेंडर से भरी ट्रक से सड़क पार कर रहे एक विकलांग की कुचल कर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। हरदोई जिले के कोथावां के रहने वाले पूरन (45) करीब 15 साल से टेम्पो स्टैंड के पास झोपड़ी बना कर रहते थे लेकिन पिछले काफी समय से बस स्टैंड के शौचालय के बरामदे में रह रहे थे। उनके दोनों पैर कटे थे। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि वह आसपास के इलाके में भीख मांग कर अपना गुजर बसर करते थे। उनके एक 10 साल की बेटी और उससे छोटे तीन बेटे हैं। लगभग चार साल पहले उनकी पत्नी उन्हें छोड़ कर कहीं चली गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
और लोडेड वाहन को कब्जे में लेलिया है।
