एसीपी की ओर से दिया गया जांच के बाद दरोगा के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन
खबर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण
लखनऊ।गोसाईगंज कोतवाली परिसर भारतीय किसान यूनियन टिकैत (गुट) की ओर से दिन पर धरना चलता रहा।गोसाईंगंज थाने पर तैनात उपनिरीक्षक गुड्डू प्रसाद।उनसे तमाम लोग परेशान हो चुके हैं।संदीप कुमार ने प्रदर्शन के दौरान सुशांत गोल्फ सिटी थाने पर दर्ज मुकदमा 281/ 2024 को खत्म किये जाने की मांग की, साथ ही भट्ठा मालिक द्वारा भुगतान न किये जाने की शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाईं न किये जाने ,तथा क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन की बात भी सामने रखी।संदीप कुमार के अनुसार उन्हे भी गुड्डू प्रसाद की ओर से धमकाने के साथ ही झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी गई थी।इस मामले मे पुलिस विभाग के उच्चाधीरियो को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही को मांग की गई थी।संदीप के मुताबिक की ओर पुलिस विभाग के अधिकारियों की ओर से दरोगा के विरुद्ध कार्यवाईं के बजाय करने के बजाए बढ़ावा देने का आरोप लगाया। प्रदर्शकारी किसानो का आरोप है कि सदरपुर करोरा निवासी शिवमूर्ति वर्मा की जमीन पर हुए कब्जे को शिकायत के बाद भी नही हटवाया गया तो गांव कूड़ा मऊ निवासी बसंती देवी व लालशाह पुरवा निवासी किसान आशीष की शिकायत पर भी कार्यवाईं नही की गई।इन्ही सब मामले के कारण किसान उग्र हो गए। बुधवार को सैकड़ो बड़ी संख्या में एकत्र होकर गोसाईंगंज थाने पर धरना दे दिया। धरने की जानकारी होने एसीपी मोहनलालगंज राधा रमण सिंह ने मौके पर पहुंच कर ज्ञापन लेकर कार्यवाईं का अस्वासन दिया।उन्होंने किसानों का विरोध देखते हुए उपनिरीक्षक गुड्डू प्रसाद पर कार्यवाईं का भरोसा दिलाया इसी के साथ धरने मे किसानो ने धरना समाप्त किया।