Breaking News

एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक करने के लिये युवा उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

 

खबर दृष्टिकोण

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतापुर।जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि 2 अगस्त को उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ के आदेशानुसार जनपद सीतापुर में जिला क्षय रोग अधिकारी,एड्स नियंत्रण अधिकारी एवं दिशा क्लस्टर के निर्देशानुसार दिशा डिस्ट्रिक्ट इंटीग्रेटेड स्ट्रेटेजी फॉर एचआईवी एड्स के संयोजन से एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक करने के लिये युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन आरएमपी डिग्री कालेज में सुबह 10 बजे रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता करायी गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ मनोज कुमार देशमणि जिला क्षय रोग एड्स नियंत्रण अधिकारी, डा रजनीकांत प्राचार्य आरएमपी डिग्री कालेज द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समस्त संचालन दिशा क्लस्टर टीम से सीपीएम पुष्कर सिंह, सीएसओ अम्बरीश दुबे एवं श्री सौरभ श्रीवास्तव डीएमडीओ, एसटीआई, आरटीआई/एसटीआई परामर्शदाता नवीन दीक्षित व शोभित दिक्षित द्वारा डा विजय प्रकाश, असिस्टेंट प्रोफेसर, आरएमपी डिग्री कालेज , अनिल वर्मा, आरएमपी इण्टर कालेज के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। विभिन्न कॉलेजों से आए विद्यार्थी जिनका उद्देश्य कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा एचआईवी एड्स के बारे में जागरूकता और शिक्षा को बढ़ावा देना है जहां विद्यार्थियों से एड्स की जागरूकता के लिए 25 छात्र-25 छात्र के सेट के लिए 50 छात्र व छात्राओं मे क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न करायी गयी, जिसमें प्रथम विजेता टीम ग्रुप 21 शौर्य प्रताप सिंह व आदित्य गौतम को रू0 25 सौ रुपये, द्वितीय विजेता टीम ग्रुप 17 सत्यम व अचल, आर्शिया चेल्लया व स्रती पांडे को 2 हजार रुपये व तृतीय विजेता हिफजा सिदिदकी व दिव्यता पांडे को 1 हजार रुपये व अन्य का सांत्वना पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

आरटीआई,एसटीआई परामर्शदाता नवीन दिक्षित द्वारा यौन संचारित रोग रति संचरित संक्रमण, एसटीआई व आरटीआई होने के कारण व बचाव के लिए सभी प्रतिभागियो को विस्तृत रूप से बताया।

अन्त में जिला क्षय रोग एडस नियंत्रण अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस पहल का उददेश्य युवाओं में एचआईवी एड्स के बारे में मिथकों और गलत धारणाओ को कम करना, एचआईवी एड्स से पीड़ित लोगों की मदद व सम्मान करना और युवाओ को एचआईवी एड्स की रोकथाम और बचाव के बारे में युवाओ को प्रेरित करना है तथा दिशा टीम क्लसटर ने एचआईवी एड्स के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से बताया गया एवं युवा उत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य, थीम-4 की बात व कदम समझदारी का, वादा जिम्मेदारी का टैगलाइन के बारे मे विस्तृत रूप से बताते हुये सभी का आभार व्यक्त किया।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!