खबर दृष्टिकोण संवाददाता मंसूर अहमद लखनऊ।
गोसाईंगंज इलाके में गौरिया कला गांव के पास एक व्यक्ति ने सोमवार की शाम गोमती नदी में छलांग लगा दी। सूचना पाकर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला। जिसे इलाज हेतु अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के2 मुताबिक गोसाईंगंज के गौरियाकला पुल पर ओम प्रकाश यादव {55} निवासी शाहगंज थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या का रहने वाला है। अपनी मोटर साइकिल नंबर UP 32GP 4620 खड़ी करके नदी में छलांग लगा दिया।
मौके पर गोताखोर बुलाकर बाहर निकालकर यथासंभव बचाने का प्रयास करते हुए 108 एंबुलेंस बुलाकर इलाज हेतु सीएचसी गोसाईंगंज भेजा गया। जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया है। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रिजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मोटर साइकिल की डिग्गी में रखे मोबाइल से संपर्क किया गया तो ज्ञात हुआ कि मृतक जो वर्तमान में सदरपुर करोरा थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ में मकान बनाकर रहता था। एक मकान मोहनगंज थाना सुशांत गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ में भी है। मृतक का पुत्र तेज इन्फ्राटेक सिटी नाम की साइड भी सदरपुर करोरा में चलाता है। मृतक की गाड़ी के पास उसका दोनों चप्पल भी पड़ा था।