साथियों की सूचना पर सिपाही के खिलाफ की गई आवाश्यक कारवाई,
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके का मामला,
आलमबाग,
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में चौथे चरण के चुनाव में गैर जनपद से चुनाव ड्यूटी में तैनात आरक्षी ड्यूटी दौरान पोलिंग बूथ पर अपनी सरकारी राइफल व कारतूस छोड़कर ड्यूटी से नदारद हो गया। देर शाम तक आरक्षी के ड्यूटी पर वापस न लौटने पर ड्यूटी पर तैनात अन्य सिपाहियों ने आरक्षी का सरकारी राइफल व कारतूस स्थानीय थाने में जमा करा दिया गया है। वहीं पुलिस ने आरक्षी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि कानपुर नगर में तैयार आरक्षी चन्द्र पाल सिंह की ड्यूटी कैंट विधानसभा की पोलिंग बूथ भाग संख्या 41 कनौसी में थी। आरोपी सिपाही ड्यूटी के दौरान सुबह लगभग आठ बजे से ही अपनी सरकारी राइफल व कारतूस छोड़कर ड्यूटी से नदारद रहा और मतदान समाप्त होने तक अपने पोलिंग बूथ पर नही पहुंचा। ड्यूटी पर तैनात अन्य सिपाहियों ने आरक्षी की सरकारी राइफल व कारतूस थाने पर जमा करवाया है। गायब सिपाही के खिलाफ रपट दाखिल कर पत्राचार द्वारा जनपदीय स्तर पर विधिक कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। जानकारी मुताबिक गायब आरक्षी नशे का आदी है और नशे के कारण ड्यूटी से नदारद हुआ है।