मतदाताओं को किया जागरूक
लखनऊ संवाददाता
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
राजधानी लखनऊ में शनिवार मातृ दिवस पर न्यू पब्लिक कॉलेज साउथ सिटी ब्रांच के बच्चों ने गीत संगीत के माध्यम से एक अलग ही समां बांध दिया । नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सब का दिल जीत लिया। पहले मातृ दिवस को लेकर कई प्रोग्राम प्रस्तुत किए गए। जिसको देखकर बच्चों के माता-पिता के खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। कुछ माताएं तो बच्चों के साथ स्टेज पर ही परफॉर्म करती नजर आई, बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावको में एक अलग उत्साह उमंग देखने को मिला। स्कूल के प्रबंधक गोपाल दास मिश्रा का कहना है, बच्चों के माध्यम से राजधानी वासियों को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की शपथ दिलाई गई।वही कॉलेज के बच्चों ने अभिनय के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान को गति देने का कार्य किया ताकि लोग आगामी 20 मई को बढ़-चढ़कर बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंचे। बच्चों ने एक नारा भी दिया। पहले मतदान फिर जलपान कॉलेज की कोऑर्डिनेटर जसविंदर तिवारी ने कहा इस दुनिया में मां का स्थान कोई नहीं ले सकता जब कोई बच्चा जन्म लेता है। तो सबसे पहले वो मां बोलता है। एक मां अपने बच्चे का लालन पालन करने के लिए अपने हर दर्द को भूल जाती है। इस दुनिया में बच्चों की सर्वप्रथम गुरु उसकी मां ही होती है। कॉलेज की प्रधानाध्यापक ने कहा कि मां के बारे में जितना कहा जाए वो कम है। मां अपने बच्चों को बिना किसी भेदभाव के सदैव प्रेम करती है। वही कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुत देने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया ।