Breaking News

अपहरण में फंसे विधायक और वर्तमान व पूर्व ब्लाक प्रमुख

अम्बेडकरनगर, । भाजपा नेता तेजस्वी जायसवाल का असलहा के बल पर अपहरण करने और मारपीट कर चोटिल करने के मामले में पुलिस ने नामजद समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त वाहन व असलहा भी बरामद हुआ है। इनका चालान कर दिया गया है। कटेहरी के विधायक एवं पूर्व मंत्री लालजी वर्मा, टांडा के ब्लाक प्रमुख सुरजीत वर्मा और पूर्व ब्लाक प्रमुख लवकुश वर्मा पर घटना की साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया गया है।गत बुधवार की रात सवा दस बजे कोतवाली टांडा के मुबारकपुर मुहल्ले के तेजस्वी जायसवाल अपने मित्र सूरज यादव के साथ बाइक से घर जा रहे थे। थिरुआ पुल के निकट सफेद रंग की फार्च्यूनर ने बाइक में टक्कर मार कर गिरा दिया। फार्च्यूनर के पीछे चल रही मारुति कार से तीन चार लोग उतरे और भाजपा नेता पर पिस्टल लगाकर अपहरण कर लिया। कार में बैठाने के बाद आंख में पट्टी बांधकर अज्ञात स्थान पर एक कमरे में ले गए। यहां हाकी आदि से पिटाई की। इसके बाद मेडिकल कालेज के निकट छोड़ कर भाग गए। भाजपा नेता की तहरीर पर पुलिस पूर्व ब्लाक प्रमुख लवकुश वर्मा के पुत्र अमन वर्मा, आजाद वर्मा को नामजद करते हुए गोलबंद होकर मारपीट, प्राणघातक हमला करने का मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपितों को पकड़ने में जुटी थी। इसके लिए सर्किल की चारों थानों के एसओ व स्वाट टीम को लगाया गया है।लखनऊ के कठौता चौराहा से पुलिस ने नामजद आरोपित अमन वर्मा, आजाद वर्मा, इब्राहिमपुर थाने के आशीष वर्मा, थाना बसखारी के गोपाल को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त वाहन और पिस्टल बरामद कर अमन वर्मा के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा अंकित किया गया है। मुकदमे में पुलिस ने अपहरण की धारा बढ़ाते हुए कटेहरी के विधायक एवं पूर्व मंत्री लालजी वर्मा, ब्लाक प्रमुख सुरजीत वर्मा और पूर्व ब्लाक प्रमुख लवकुश वर्मा का नाम साजिशकर्ता के रूप में शामिल किया है।

About Author@kd

Check Also

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन

  खबर दृष्टिकोण ब्यूरो रिपोर्ट सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में किसान दिवस का …

error: Content is protected !!