पुलिस आरोपित प्रधान पर कार्रवाई के बजाय सुलह कराने में जुटी
सीतापुर, । तुम्हारी औकात क्या है, तुम्हारी टांगे न फाड़ दें, बीच-बीच में गालियों की बौछार। वायरल आडियो करीब 1 मिनट 5 सेकंड का है। इसमें 35 से 40 बार गालियां दी गईं। गाली-गलौज व धमकी का यह आडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। 24 घंटे से भी अधिक समय गुजर चुका है लेकिन संदना पुलिस ने अभी मुकदमा तक दर्ज नहीं किया है। पुलिस आरोपित प्रधान पर कार्रवाई के बजाय सुलह कराने में जुटी है।आडियो में गोंदलामऊ ब्लाक के गांव कमलापुर के प्रधान, गांव के सफाईकर्मी से फोन पर गाली-गलाैज करते सुने जा रहे हैं। आडियो में प्रधान ने सफाईकर्मी को जाति सूचक गालियां दीं और देख लेने की धमकी भी दी है। सफाईकर्मी ने ही आडियो रिकार्ड किया। प्रधान की ओर से किए गए गाली-गलौज को लेकर सफाईकर्मी ईश्वरदीन ने थाने में गुहार लगाई है। तहरीर देकर प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आडियो भी पुलिस को दिया है। फिलहाल पुलिस मामले को टरकाने में जुटी है। आपस का विवाद बताकर पल्ला झाड़ा जा रहा है। एसओ संदना मामले को सुलझाने की बात कह रहे हैं।थाने में दी तहरीर में सफाईकर्मी ईश्वरदीन ने बताया कि 16 मार्च को वह गांव कमलापुर में सफाई करने गया था। प्रधान रमेश कुमार ने काम के समय गांव में ही गाली-गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी। वह काम छोड़कर घर आ गया तो फोन करके गाली-गलौज किया। उसे गांव जाने में खतरा महसूस हो रहा है।सफाईकर्मी से विवाद के मामले में डीपीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है। एडीओ पंचायत मनोज को निर्देशित किया गया है कि दोनों पक्षों को बुलाकर बात करें। थानाध्यक्ष संदना ने बताया मामले की पूरी जानकारी है। तहरीर और आडियो मिला है। बातचीत की जा रही है। प्रधान को इतनी समझ नहीं रही कि फाेन पर कैसे बात की जाती है। जांच कर रहा हूं, दोनों का विवाद सुलझ जाएगा तो ठीक है नहीं तो कार्रवाई होगी।’