संवाददाता नागेश कुमार
ख़बर दृष्टिकोण बाराबंकी।
सिरौलीगौसपुर (बाराबंकी)। दुकान बंद कर घर जा रहे व्यापारी को रास्ते में रोक कर जमकर मारा पीटा। इसके बाद उसका अपहरण करने की कोशिश की गई। जिस पर पीड़ित कारोबारी ने इसकी शिकायत संबंधित थाना बदोसराय में की है । तहरीर के आधार पर बदोसराय पुलिस ने एक नामजद सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बदोसराय क्षेत्र के थानाडीह गांव के रहने वाले राघवेंद्र वर्मा की बदोसराय में बीज भंडार की दुकान है। तहरीर में बताया कि बीती 10 मई को रात करीब नौ बजे दुकान बंद कर घर जा रहा था। रास्ते में दुर्गा मंदिर सिरौलीगौसपुर में पहले से घात लगाए बैठे राहुल तथा दो अज्ञात ने धक्का देकर बाइक से गिरा कर पिटाई कर दी। राहुल का आरोप है कि आरोपी उसका अपहरण करना चाहते थे। जिस पर राहुल ने पुलिस से शिकायत की है।प्रार्थना पत्र के आधार पर तीन शातिरों को पुलिस ने हिरासत ले लिया है। मामला दर्ज कर करवाही में जुटी है।