खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तार करने के लिए जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. प्रवीन रंजन के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद दिनेश शुक्ला के नेतृत्व में थाना थानगांव पुलिस टीम द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त जुम्मन पुत्र छेद्दू निवासी सोनबरसा थाना थानगाँव को मियापुरवा चौराहे से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त यूपी गैंगस्टर एक्ट में थाना थानगाँव में वांछित चल रहा था । जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त अभ्यस्त अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व में गोवध जैसे अपराध में अभियोग पंजीकृत हैं।



