खबर दृष्टिकोण
मिश्रित/ सीतापुर । नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य द्वारा राहगीरों और तीर्थ यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए कस्बा मिश्रित के नहर चौराहा पर स्थित पुलिस चौकी के पास लाखों रुपयों की सरकारी लागत से लगवाया गया सोलर वाटर कूलर शीतल जल की जगह इस भीषण गर्मी में उबलता हुआ जल दे रहा है । जब कि इस नहर चौराहा पर चौबीस घंटे सैकड़ो राहगीरों सहित बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों की भीड़ बनी रहती है । उनको पेय जल की आवश्यक्ता होती है । परन्तु इस प्रचंड गर्मी में यह सोलर वाटर कूलर बीते एक माह से उबलता हुआ पानी दे रहा है । जिससे लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए दुकानों से पानी की बोतलों को खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है । इस लिए यहां के स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए सोलर वाटर कूलर को दुरुस्त कराए जाने की मांग की है ।



