Breaking News

गुलावठी। ग्राम जिरावठी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला ग्राम सोहनपुर एवं ग्राम जिरावठी के मध्य हुआ। क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के 

 

वरिष्ठ नेता जितेंद्र यादव एवं

 

खबर दृष्टिकोण संवाददाता इकराम खान

 

विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र के प्रसिद्ध विद्यालय लाॅरेंस अकादमी के डायरेक्टर एवं नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी शोएब मेवाती रहे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने फीता काटकर एवं पहली गेंद खेलकर फाइनल मुकाबले का शुभारम्भ किया। फाइनल मुकाबले में ग्राम सोहनपुर की टीम विजयी रही, उपविजेता में ग्राम जिरावठी की टीम रही एवं ग्राम भमरा की टीम ने तीसरा प्रथान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि जितेंद्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि शोएब मेवाती ने ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जितेंद्र यादव ने कहा कि इस प्रतियोगिता ने यह साबित किया कि गांवों में छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को यदि सही मंच मिले, तो वो किसी भी बड़े मंच पर चमक सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में अलग-अलग क्षेत्रों के खिलाड़ियों को एक दूसरे से मिलने का अवसर मिलता है। इससे उनमें आपसी मेल-जोल की भावना का भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि खेल हमें युवा शक्ति, युवा एकता का महत्व तथा मित्रता एवं अनुशासन सिखाते हैं। खेलो और खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित करने वाले समाजसेवी शोएब मेवाती ने कहा कि युवाओं को खेल से जोड़ना, उन्हें सही दिशा देना और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना ही उनका लक्ष्य है। खेल मैदान से ही असली नेतृत्व निकलता है। अनुशासन, समर्पण और सम्मान की भावना वहीं से पनपती है। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आता है, वहीं खेलों से उनका शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है। इस मौके पर गुफरान प्रधान, डाॅ प्रवेश तेवतिया, शकील, सतेंद्र ठाकुर, अफसर अली, अखतर अली, कासिम प्रधान, रिजवान मेवाती, गुफरान भाई, उमैर आदि मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!