खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग।मानक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक लोको पायलट की पत्नी को दबंग पडोसियो ने रास्ते में दरवाजा खोलने को लेकर चल रहे विवाद के चलते सोमवार सुबह घर में घुसकर जमकर पीटाई कर दी।कन्ट्रोल नम्बर की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
मानक नगर थाना क्षेत्र स्थित मेंहदी खेड़ा में रहने वाली अनीता यादव ने बताया कि वह अपने निजी मकान में अपने पति सुरजीत व बच्चों के साथ रहती है और उनके पति लोको पायलट है । वह सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे अपने घर के अंदर मजदूर से दरवाजे की पेंटिंग करवा रही थी तभी पड़ोस के रहने वाले बीरू यादव ,अभय यादव ,अभिषेक उसके घर मे घुस गए और गन्दी नियत से उसे दबोच लिए और जब वह मदद के लिए चिल्लाने लगी तो अरोपी के और साथी भी घर मे घुस आए और पीड़िता की जमकर पिटाई करने के साथ जान से मार देने की धमकी देते हुए मुँह बन्द रखने की हिदायत देते हुए अंजाम भुगतने की धमकी देने लगे पीड़िता ने किसी तरह आरोपियों के चुंगल से अपने को मुक्त करने के बाद अपने पति को सूचना देकर स्थानीय मानक नगर थाने पर पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत दर्ज करवाई है वही पीड़िता शिकायत पर स्थानीय मानक नगर पुलिस ने अभय यादव वीरू यादव अभिषेक यादव सोनी नीलम अमृता अनीता पाली यादव के खिलाफ छेड़छाड़ समेत मारपीट व धमकी देने के मामले की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है | मामले में मानक नगर प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष के बीच दरवाजा रखने को लेकर काफी दिनों से विवाद न्यायालय में भी चल रहा है जिसके चलते झगड़ा हुआ है दूसरे पक्ष से भी शिकायत आई है जिसपर भी अनीता व उसके पति सुरजीत के खिलाफ मारपीट व धमकी देने की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीँ मामले में एक पक्ष से दो महिला नीलम यादव व सोनी यादव के खिलाफ शांति भंग की कार्यवाही की गई है।